गिरफ्तारकाशीपुर/कुंडा। बारह बोर के दो तमंचों व दो जिंदा कारतूस तथा दो नाजायज चाकुओं के साथ चार युवकों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, कां. प्रेम कनवाल एवं गौरव सनवाल ने आलूफार्म अंतर्गत बंगाली कालौनी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र गंगाशरण मौर्य व सलमान पुत्र लईक अहमद को कुण्डेश्वरी रोड स्थित संडे मार्केट के निकट से बारह बोर के एक-एक तमंचे व एक-एक जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत उनका चालान किया है। वहीं, कुंडा थानांतर्गत सूर्या पुलिस चौकी इंचार्ज पूरन सिंह तोमर, कां. सुमित कुमार व देवेन्द्र सिंह ने गश्त के दौरान हरियावाला चौक से कुंडा चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर बाबरखेड़ा मोड़ के करीब संदिग्ध हालत में टहलते दो युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ लिया। तलाशी में दोनों के कब्जे से दो नाजायज चाकू बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान महेशपुरा थाना बाजपुर निवासी सोनू सैनी पुत्र भीमसैन तथा दूसरे ने ग्राम नाहरवाला तहसील ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद निवासी मनोज पुत्र मदन के रूप में कराई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश क्षेत्र में अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से जरूरी पूछताछ के बाद उनका चालान करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।