काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु चैकिंग/वाहन की चैकिंग अभियान के दौरान शनिवार की रात थाना आईटीआई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम कटैय्या निवासी बलविन्दर सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह कोे एक चाकू तथा मंजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह को एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के साथ कैनेडियन फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों के विरु( धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।