काशीपुर। थाना कुंडा पुलिस द्वारा ही नदीम उर्फ बकरा पुत्र मौहम्मद मोबीन निवासी फिरदौस मस्जिद के पास, मोहल्ला कुरैशियान, वार्ड नंबर 2, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद ;उ.प्र.द्ध को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस 315 , दो खोखे कारतूस 315 बोर के साथ बैलजुड़ी तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, विशंभर पुत्र रामपाल निवासी रामा कॉलोनी गढ़ीनेगी और मनोज कुमार पुत्र गौरव प्रसाद निवासी सरवरखेड़ा के विरुद्व 3/4 गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । थाना कुंडा पुलिस द्वारा अभी तक 7 अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्व गुंडा एक्ट में कार्यवाही की गई है ।