काशीपुर । दो युवकों को तमंचा-कारतूस व चाकू के साथ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया पुलिस को सूचना मिली कि अल्ली खां से सटे कर्बला मैदान के समीप खालिक कालौनी में दो युवक किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करती पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दो युवकों को हिरासत में लेकर नाम-पता और वहां मौजूदगी के बारे में पूछताछ की। इस दौरान तलाशी लेने पर मौहल्ला किला निवासी जुबैर पुत्र इकबाल के पास 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस एवं मोहल्ला अल्लीखां निवासी शाकिर हुसैन पुत्र नबी हुसैन के पास एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले में धारा 3/4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई गणेश भट्ट, कां. कुशल सिंह, दीवान सिंह, सुनील तोमर व जगदीश फत्र्याल शामिल रहे।