तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

फोटो-1 पुलिस गिरफ्त में आरोपी
काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक नाजायज तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद कर आरोपी का आर्म्स एक्ट में चालान किया है।
प्रतापपुर चौकी प्रभारी सौरभ भारती, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सामन्त, कांस्टेबल दीपक जोशी व सुरेंद्र कुमार के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर साहब नेस्ट कैफे से पहले कच्चा रास्ता की प्लाटिंग पर संदिग्ध अवस्था में घूमते शिवांगी कालोनी निवासी विपिन उर्फ नन्हें पुत्र धर्म सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में भी जेल जा चुका है और लोगों का तमंचे से डरा धमका कर उनसे पैसे ऐठता है। पुलिस ने आरोपी का आर्म्स एक्ट में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।