काशीपुर। ग्राम बसई का मंझरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र शोभाराम ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि गांव में होली मिलन समारोह चल रहा था जिसमे ढोल बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद में पूनम पत्नी बाबू राम बीच बचाव कर रही थी तभी संजय पुत्र रामपाल ने पूनम के सिर पर लोहे के पाइप से बार कर दिया। पूनम बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। पूनम का पति अपनी पत्नी को बचाने गया तो उस पर रिंकू पुत्र रमेश ने लाठी से प्रहार कर दिया। बाबू राम के परिजन उसे बचाने को आगे बढ़े तो रिंकू पुत्र रमेश, रामपाल पुत्र लेखराज के परिवार के लोगो ने ईंट, पत्थर व लाठी-डन्डों से हमला कर दिया। हमले में जसवीर, विजयपाल, हरीश, पुष्पेन्द्र, विनय, बाबू राम, पूनम, मुनेश आदि के गम्भीर चोटें लगी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।