
काशीपुर। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार पंकज चंदोला ने वार्ड 12 लक्ष्मीपुर पट्टी में ढेला नदी का निरीक्षण किया। उनके साथ सिंचाई विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर से ढेला नदी में पत्थर की पिचिंग बनाने के लिए 15 लाख रुपए अब मुक्त हुए हैं, जिससे अगले माह में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने प्रशासन से मांग की है कि सुरक्षा की दृष्टि से अधूरे गिरे हुए मकान को पूर्ण रूप से गिराकर क्षेत्र को सुरक्षित किया जाए, जिस पर उपजिलाधिकारी नेे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द ही एस्टीमेट बनाकर उक्त मकान को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। उधर सूत्रों से पता लगा है कि ढेला बस्ती मधुबन नगर क्षेत्र को बचाने के लिए शासन स्तर से 2 करोड़ 23 लाख रुपए भी स्वीकृत हुए हैं। जल्द ही पैसा अवमुक्त कराया जाएगा। पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर सहित क्षेत्रवासियों ने काशीपुर प्रशासन का एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।