– फिर भी पतंग दुकानों पर मिल रही चाइना डोर
भोपाल । चाइना डोर के लिए हर बार प्रशासन और पुलिस विभाग कई बंदिशें लगाता है, लेकिन हर बार यह चोरी छिपे बाजारों में बिक जाती है। इस बार भी चाइना की डोर खुले आम पतंग बाजारों में उपलब्ध है, जिस पर अभी तक कोई रोक-टोक नहीं लगी है।
चाइना डोर जो बाजारों में बिक रही है, उस पर साफ लिखा है कि नॉट यूज फॉर काइट फ्लाइंग, फिर भी यह शहर की तमाम पतंग दुकानों पर बिक रही है और लोग भी इसे खरीद रहे हंै। चाइना डोर कितनी घातक है, इसे जानते हुए भी लोग पतंग उड़ाने के लिए लोग इसे खरीद रहे हैं। इस डोर के कारण हर साल कई हादसे हुए हैं। राहत चलते लोगों की गर्दन कट गई है तो आसमान में उड़ते पक्षी इनका शिकार हुए हैं। इस साल भी चाइना डोर पर कोई ठोस प्रतिबंध अब तक नहीं दिखाई दिया है। मकर संक्रांति पर शहर में खूब पतंगबाजी होती है। इसके लिए पतंगबाज पहले ही इस डोर को खरीद लेते हैं। मकर संक्रांति को लेकर सप्ताह भर का समय रह गया है, लेकिन पतंगबाजी का उत्साह बच्चों से लेकर युवाओं में अभी से ही छाया हुआ है। शहर में इन दिनों पतंगबाजी शुरू हो गई है। उत्साह मकर संक्रांति के दिन चरम पर रहता है। इस दिन क्या बच्चे, क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी पतंगबाजी को लेकर मैदान मशगूल नजर आते हैं। बाजार में भी इधर जगह-जगह पतंगों की खूब दुकानें भी सज गई हैं, लेकिन इन दुकानों पर चोरी-छिपे चाइना डोर मिल रही है। इस पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है या फिर कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार है।