
फोटो-1 दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए
काशीपुर। आरएसएस के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस एक गोष्ठी का आयोजन रामनगर रोड स्थित एक होटल के सभागार में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुण सिंह व मेयर दीपक बाली सहित अन्य गणमान्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने भारत को सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हम सबने देखा कि डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटकर और राजनीति का तुष्टिकरण समाप्त कर किया। पूर्व की सरकारों में जब आतंकवादी हमला होता था तो भारत जवाब नहीं देता था लेकिन अब भारत करारा जवाब ही नहीं देता बल्कि आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों पर भी करारा प्रहार करता है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, खिलेंद्र चौधरी, आशीष गुप्ता, मानवेंद्र मानस, श्याम मोहन, वैभव गुप्ता, कोषाध्यक्ष धीरज वर्मा, अभिषेक कुमार, अनीता कंबोज, पार्षद सुरेश सैनी, कल्पना राणा, डॉ. गिरीश तिवारी, जसवीर सिंह सैनी, गुरविंदर सिंह चंडोक, पुष्कर सिंह बिष्ट, प्रशांत पंडित, हबीबुर्रहमान बबलू, मोहन बिष्ट, अभिषेक गोयल, अमित सिंह, प्रियंका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।