डॉ. रवि सहोता बने रोटरी क्लब कॉर्बेट के अध्यक्ष

कार्यक्रम में मौजूद क्लब के पदाधिकारी
काशीपुर। सेवा और सौहार्द की भावना के साथ डॉ. रवि सहोता और रोटेरियन राघव कपूर ने रोटरी क्लब कॉर्बेट के अध्यक्ष और सचिव के रूप में 2025-26 कार्यकाल की कमान संभाली। पद-त्यागी अध्यक्ष रोटेरियन सुरुचि सक्सेना और सचिव रोटेरियन दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कॉलर पहनाकर जिम्मेदारी हस्तांतरित की।
इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक अध्यक्ष रोटेरियन अनिल घई और रोटेरियन राजीव घई ने प्रेरणादायक विचार साझा किए और सभी सदस्यों को वर्षभर सेवा कार्यों में उत्साहपूर्वक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। रोटरी के राष्ट्र निर्माण प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन प्रतिष्ठित शिक्षाविदों श्रीमती झांसी राव प्रिंसिपल विज़न वैली स्कूल,ऽमनोज मिश्रा प्रोफेसर ज्ञानार्थी मीडिया, बसंत भल्लभ भट्ट प्रिंसिपल शिवालिक पब्लिक स्कूल को प्रशस्ति पत्र और रोटरी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉ. रवि सहोता ने वर्ष के लिए अपनी दूरदर्शी कार्ययोजना साझा की। इस दौनान रोटरी रोस्टर का अनावरण भी किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला राज्यपाल रोटेरियन मनोज चौधरी, रोटेरियन अनुराग सिंह, डॉ. अमरजीत सहनी, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. रश्मि, श्रीमती चरणप्रीत, सुखविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
