-पत्नी समेत चार लोग थे गाड़ी में सवार, गंभीर हालत में दो को किया दिल्ली रैफर
काशीपुर। नगर के एक जाने माने एक डॉक्टर व उनकी पत्नी तथा आईलेट सेंटर संचालक व उनकी पत्नी आज सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। आईलेट संचालक व डॉक्टर की पत्नी को हालत गंभीर होने पर दिल्ली रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार जसपुर बस स्टैण्ड के निकट स्थित सहोता हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. गुरपाल सहोता व उनकी पत्नी जगदीप कौर तथा आईलेट सेंटर संचालक प्रभपाल निज्जर व उनकी पत्नी तनवीर निज्जर गाड़ी द्वारा अफजलगढ़ की ओर जा रहे थे कि नेशनल हाईवे पर धर्मपुर के निकट खड़े एक डम्पर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गयी। दुर्घटना में चारों लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु तत्काल सहोता हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने पर प्रभपाल निज्जर व गुरपाल सहोता पत्नी जगदीप कौर को दिल्ली रैफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही हॉस्पिटल पर भारी भीड़ जमा हो गयी।