Aaj Ki Kiran

डॉक्टरों ने बतायाः पैरासिटामोल और मल्टी विटामिन से ठीक हो रहे ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज

Spread the love


नई दिल्ली । देश की चिंता बने ओमीक्रोन ने जहां सैकंड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।वहीं ओमीक्रोन मरीजों को दी जा रही दवाई को लेकर अस्पताल ने बड़ी जानकारी साझा की है। दरअसल, दिल्ली के एक शासकीय अस्पताल में इलाज करवा रहे ओमीक्रोन के मरीजों को अब तक केवल पैरासिटामोल और मल्टी विटामिन की गोलियां दी गई हैं। अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार का इसकी जानकारी दी।
अस्पताल में अभी तक कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित 40 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है।उसमें से 19 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है।
शासकीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित करीब 90 प्रतिशत मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं।शेष मरीजों में गला दर्द, हल्का बुखार और शरीर में दर्द होने जैसे मामूली लक्षण सामने आए हैं।
चिकित्सक ने बताया कि ओमीक्रोन के इन सभी मरीजों के उपचार में केवल मल्टी-विटामिन और पैरासिटामोल की गोलियों का ही इस्तेमाल किया।हम लोगों को उन्हें कोई अन्य दवा देने की आवश्यकता महसूस नहीं की।चिकित्सक ने कहा कि कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मिले ज्यादात्तर मरीज विदेश से लौटे हैं। उनमें से ज्यादातर मरीजों ने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके थे, जबकि तीन-चैथाई मरीजों ने टीके की बूस्टर खुराक भी ले चुके थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 67 मामले दर्ज किए गए हैं। उनमें से 23 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *