डेढ़ वर्षीय बालक का गला रेतकर झाड़ियों में फेंका
मेला घुमाने के बहाने ले गया था नौकर, मुकदमा दर्ज
![](https://aajkikiran.com/wp-content/uploads/2024/04/1713798077668_p1.jpg)
काशीपुर। मेला घुमाने के बहाने नौकर मालिक के डेढ़ वर्षीय बच्चे को ले गया। आज सुबह बच्चा गंभीर हालत में झाड़ियों में पड़ा मिला, उसका गला रेता हुआ था। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चैती मेले में अपने परिवार के साथ जूस की दुकान लगाने आयेे सहारनपुर के रहमानी चौक गली नं. 7 थाना मंडी निवासी नदीम पुत्र शरीफ अहमद के डेढ़ वर्षीय पुत्र अब्दुल आहद को रविवार रात नौ बजे उसी की दुकान पर काम करने वाला आशु मलिक पुत्र पीरू घूमने के बहाने लेकर गया था किंतु वापस नहीं लौटा। आधी रात के बाद करीब 2 बजे इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने आरोपी आशु मलिक की तलाश शुरू की तो काफी देर बाद वह नशे की हालत में मिला और बताया कि बच्चा मेले में कहीं गुम हो गया है। उधर आज सुबह 6 बजे बच्चा चैती चौराहे के पास मंदिर के पीछे झाड़ियों में गंभीर घायल अवस्था में मिला। उसके गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नदीम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।