Aaj Ki Kiran

डीजीपी ने जनपद के क्षेत्रों का किया निरीक्षण कर दिये निर्देश

Spread the love


हरिद्वार। डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने सोमवार को फायर स्टेशन मायापुर व पुलिस लाईन रोशनाबाद का का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा पुलिस लाईन में स्थापित पुलिस मार्डन स्कूल में हायर एजुकेशन के अन्तर्गत कक्षा 11-12वीं कक्षाओं के निर्माण, पुलिस लाईन व्यायामशाला के विस्तारीकरण के लिए एक अलग से भवन का निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने, मैदान में खड़े किये गये विभिन्न थानों के माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों को सम्बन्धित थानों से माननीय न्यायालय के माध्यम से निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त उपवा अध्यक्षा श्रीमती अलकनन्दा अशोक द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। डीजीपी उत्तराखण्ड एवं उपवा अध्यक्षा के पुलिस लाइन्स रोशनाबाद आगमन पर डीआईजी एवं एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, श्रीमती लता रावत अध्यक्षा उपवा हरिद्वार व अन्य उपस्थित अधिकारीगणों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस मार्डन स्कूल के छात्र-छात्रओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। श्रीमती अलकनन्दा अशोक, उपवा अध्यक्षा उत्तराखंड द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल को अपग्रेड करने हेतु प्रधानाचार्या एवं विद्यालय स्टाफ को निर्देशित कर हर संभव सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस मार्डन स्कूल में कार्यक्रम समाप्ती पर श्रीमती अलकनन्दा अशोक के द्वारा वर्ष 2020-2021 के शिक्षा सत्र में पुलिस मार्डन स्कूल में प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे कु- तमन्ना, कु- अंशिका एवं अक्षत को पुलिस स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरुस्कृत करते हुए आशीष वचन दिये गये। कार्यक्रम के दौरान डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नग्याल, एसपी एवं जीआरपी क्राइम व यातायात मनोज कत्याल, एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार, एसपी ग्रामीण प्रमेन्द्र डोबाल एवं जनपद के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *