Aaj Ki Kiran

डीजीपी अशोक कुमार ने किया कोतवाली मंगलौर का वार्षिक निरीक्षण

Spread the love



हरिद्वार। डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार हरिद्वार दौरे में वार्षिक निरीक्षण हेतु कोतवाली मंगलौर पहुंचे। सेरिमोनियल गार्द के जवानों की सलामी के पश्चात  आईजी गढवाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल एवं एसएसपी अजय सिंह द्वारा क्रोटन (पौधा) देकर डीजीपी अशोक कुमार का स्वागत किया गया। कोतवाली मालखाना का निरीक्षण करने के पश्चात डीजीपी द्वारा थाना परिसर में उपनिरीक्षक कक्ष एवं आदर्श बैरक एवं कर्मचारी भोजनालय चैक किए गए। इस के पश्चात डीजीपी ने कोतवाली प्रांगण में रखे अस्लाह एवं राजकीय सम्पत्ति का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करते हुए महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क एवं आगन्तुक डेस्क में नियुक्त कर्मचारी गण को महिला फरियादियों से सौम्य व्यवहार दिखाते हुए पीडित की समस्या जान उनके निराकरण के प्रयास करने के निर्देश दिए। सडक दुर्घटना सम्बन्धित आंकडों पर गंभीरता प्रकट करते हुए डीजीपी अशोक कुमार द्वारा एक्सिडेंटल प्रोन एरियाज को पुनः चिन्हित कर केन्द्रीय सडघ्क परिवहन मंत्रालय एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना के कारणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। डीजीपी द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मालों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मालखाना भवन एवं कर्मचारी बैरक की मरम्मत एवं आधुनिकिकरण की आवश्यकताओं की जानकारी करते हुए डीजीपी द्वारा सम्बन्धित को प्रस्ताव तैयार कर संस्तुति सहित मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *