डीएसबी की छात्रा डा. प्रियंका बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
नैनीताल। बुधवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें डीएसबी परिसर की छात्रा डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा ने सफलता हासिल की है। डॉ. प्रियंका ने प्रो. नीता बोरा शर्मा के निर्देशन में ‘उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाएं’ विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया है। प्रियंका के चयन पर राजनीति विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर नैनीताल ने खुशी जतायी। प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय शोध निर्देशक प्रो. नीता बोरा शर्मा तथा अपने माता-पिता को दिया।