डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ डम्पर

काशीपुर। चालक की लापरवाही के चलते एक बजरी से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस ने डंपर को खाली कराने का प्रयास शुरू कर यातायात को सुचारू किया।
रविवार की तड़के स्टेशन पर राधेश्याम बिल्डिंग के पास बजरी से भरा एक डंपर आरओबी के निकट डिवाइडर से टकरा गया। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। डिवाइडर पर चढ़ने के कारण डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर वाहन स्वामी ने डंपर को ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से खाली कराने के बाद वहां से हटाया। आज सुबह से ही सीपीयू इंचार्ज जसबंत सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालने हुए यातायात को सुचारू कराया।