ठाकुरद्वारा ( डिलारी ) मुरादाबाद डिलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक ने ब्लॉक के ग्राम प्रधान जन प्रतिनोधियो,सम्मानित सदस्यों और समाज सेवियों को सूचना भेज कर अवगत कराया कि 9-11-2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी पर मानसिक रोग का एक कैम्प लगया जायेगा। जिसमे मानसिक रोग विशेषज्ञ के द्वारा स्वास्थ परीक्षण व उपचार करा जायेगा
आप सभी से अनुरोध है , अधिक से अधिक लोगो को कैम्प में भेजे ताकि मानसिक रोगी अपना निशुल्क चेकअप करा कर उपचार करा सकें । आप सभी को ध्यान रखना होगा कि विगत कैम्प में 156 लोगो के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कराया गया था आप सभी अपनी गाँव की Anm ओर आशा, सगनी से अपने अपने गाँव मे कैम्प का प्रचार प्रसार कराये कैम्प की सूचना राशन डीलर ओर गाँव के प्राइवेट डॉक्टर को जरूर दे, साथ ही तीनो दिन गाँव मे मंदिर व मस्जिद से ऐलान जरूर कराये।इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिये । कोविड टीकाकरण भी लागातर चलता रहेगा ।और कैम्प में भी रोगियों का आना बहुत जरूरी है नीचे लिखे पेपर में जो भी लक्षण हो उनको कैम्प में जरूर भेजे ।ताकि सभी का उपचार ओर स्वास्थ्य परीक्षण हो सके l