मेला स्थल पर चल रही है रामगंगा की तेज धार
मेले के दिन रहेगा पुलिस बल का सुरक्षा घेरा
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। डिलारी के गांव गख्वरपुर में रामगंगा नदी के किनारे गंगा स्नान का इस वर्ष लगने वाला मेला इस बार नहीं लगाया जाएगा ।
सोमवार को उप जिला अधिकारी परमानंद डिलारी के खंड विकास अधिकारी पर थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल व ग्रामीणों के साथ रामनंदन नदी किनारे मेला स्थल का निरीक्षण किया । तो वहां पर मेला स्थल की भूमि में तेज रफ्तार से रामगंगा नदी की धार बह रही है । आसपास का क्षेत्र मेला स्थल के लिए सुरक्षित नहीं है । आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि स्नान के दिन स्नान करने के लिए घाटों की कोई व्यवस्था नहीं है कच्ची ठांग होने के कारण कोई भी हान होने किसी समय भी घट सकती है I घाटों के किनारे 15 से 20 फीट की गहराई भी बताई जा रही है I क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा दृष्टि हेतु गंगा स्नान पर मेला में लेने का क्षेत्र के लोगों में प्रशासन ने निर्णय लिया है । ने वहां पर मेला लगेगा और न ही कोई दुकानें लगाई जाएंगी । किसी ने दुकानें व मेले में जाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी इसके लिए । रामगंगा नदी के किनारे पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति राम गंगा नदी में गंगा स्नान दिल इतना न कर सके ।