लखनऊ( ठाकुरद्वारा मुरादाबाद )। यूपी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का हर दूसरे साल होने वाला चुनाव कराया गया है। देर रात घोषित चुनाव परिणाम में एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर तीसरी बार संदीप बडोला को चुना गया । जबकि उपेंद्र सिंह को एसोसिएशन के सदस्यों ने 9वी वार अपना उपाध्यक्ष चुना है।
प्रदेश भर से आये 4009 फार्मेसिस्टों ने शुक्रवार को रमाबाई अम्बेडकर मैदान के डोरमेट्री में आयोजित मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। मतों की गिनती के बाद देर रात 2 बजे परिणाम घोषित किया गया। घोषित परिणाम के अनुसार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारियों के निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार संदीप बडोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नौंवी बार उपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पद पर पांचवीं बार राजेन्द्र पटेल, महामंत्री पद पर उमेश मिश्रा, संगठन मंत्री पद पर आर एस राना, संयुक्त मंत्री पद पर देवेंद्र कटारा, कोषाध्यक्ष पद पर अजय पांडेय, संप्रेक्षक पद पर जितेंद्र सिंह निर्वाचित हुए । ठाकुरद्वारा सीएचसी के फार्मेसिस्ट के एस रावत ,एन, सी तिवारी, सतीश जुगाड़ संदीप राणा ,संदीप चौहान, हरीश अधिकारी, विजय मधवाल , आदि मौजूद रहे ।