डिग्री कालेज में नवोन्मेष वार्षिक समारोह हर्षाेल्लास से साथ सम्पन्न

काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में नवोन्मेष वार्षिक समारोह भव्य एवं सांस्कृतिक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, विशिष्ट अतिथि महापौर दीपक बाली तथा प्राचार्या प्रो. सुमिता श्रीवास्तव सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात प्राचार्या द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया गया तथा मुख्य शास्ता द्वारा शाल ओढ़ाकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। अंतर्विभागीय प्रतियोगिताओं में कला संकाय, बी.एड.विभाग, वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय और योगा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें एकल गायन भावनाओं को सुरों में पिरोते हुए, एकल नृत्य, सांस्कृतिक भंगिमाओं से सजीव, देशभक्ति समूहगान राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत, लघु नाटक सामाजिक संदेशों से युक्त, युगल गीत ताल, लय और सौहार्द का संगम, ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य प्रो सुमिता श्रीवास्तव ने विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी जसपाल सिंह जस्सी, हैप्पी, गगन कांबोज, वासु शर्मा, प्रीत ढींगरा, गुरुकीरत सिंह भुल्लर, फैजुल रहमान के अलावा प्रो एमके सिन्हा, प्रो महिपाल सिंह, प्रो जानकी सुयाल, प्रो आदित्य प्रकाश सिंह, प्रो अनुराग अग्रवाल, डा रूपा आर्या, डा स्नेह लता, डा रुचि, कुलश्रेष्ठ, डा रिंपी, डा आकाश मिश्र, डा अंतरिक्षा नेगी, डा संतोष पंत, डा पूजा, डा शक्ति सिंह, डा राकेश शर्मा, अखिलेश गिरी सहित समस्त प्राध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। डॉ. नीरज शुक्ला एवं डॉ. राघव झा ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया।
