काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे प्रवेश के दौरान नवीन छात्र-छात्राओं के स्नातक में प्रवेश हेतु हेल्प डेस्क लगाकर सहायता कर रही है। इसके तहत छात्र छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना, महाविद्यालय में प्रवेश करवाना, हेल्प डेस्क के माध्यम से विद्यार्थी का शपथ पत्र भरवाये जा रहे हैं। इसी के साथ कार्यकर्ता विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अभाविप से जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं और उन्हें जोड़ भी रहे हैं। कार्यकर्ताओं में करन भारद्वाज, )षिराज सिंह, मानस सिंघल, अंशिका, आकांक्षा कश्यप, मेघा, निशांत बेलवाल, आयुष बिश्नोई, निष्कर्ष बेलवाल, युवराज अग्रवाल, अमरजीत, अनमोल गुप्ता, सुखबीर सिंह, विजय कुमार आदि शामिल हैं।