डा. रमेश सिंह चौहान हुए प्रतिष्ठित भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार से सम्मानित
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. रमेश सिंह चौहान को वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके दिल्ली से लौटने के बाद गुरुवार को महाविद्यालय में आयोजित समारोह में उत्तराखण्ड सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, उत्तराखण्ड मण्डी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डीएस नेगी ने स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर बीएड विभाग सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने डा. रमेश सिंह चौहान को बधाई दी है।