डा. प्रदीप को मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार
हल्द्वानी। राउमावि. मेहरागांव भीमताल के हिन्दी के शिक्षक डॉ. प्रदीप उपाध्याय को शिक्षा विभाग के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार शैलेश मटियानी से नवाजा गया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर धामी ने उन्हें पुरस्कार दिया। वह आठ विषयों में परास्नातक, आठ विषयों में स्नातक, तीन डिप्लोमा और पीएचडी उपाधि के साथ ही विद्यालय में अध्यापन के दौरान अपनी बहुमुखी प्रतिभा से बच्चों को तराशने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। गीत, संगीत, लेखन, नृत्य, अभिनय, चित्रकला, रंगमंच, साहित्य सृजन, संस्कृत, विज्ञान, कला उत्सव के क्षेत्र में उन्होंने बच्चों को बड़े मंच तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। उनकी उपलब्धि पर लोगों ने खुशी जताई है।