डा.ज्योति बोहरा महर ने पीसीएस की परीक्षा में अपना परचम लहराया

पिथौरागढ़। तडीगांव निवासी डा.ज्योति बोहरा महर ने पीसीएस की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। उनका चयन बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद में हुआ है। ज्योति ने पिता देवेंद्र सिंह बोहरा का पूर्व में निधन हो चुका है और माता प्रेमा बोहरा गृहणी है। ज्योति वर्तमान में आईसीएआर में जूनियर एसएमएस पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन, सास डा. सुमिता महर, ससुर गिरेंद्र सिंह महर और पति अंकित सिंह महर को दिया है।