डायनेस्टी के विद्यार्थियों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते आठ पदक
रुद्रपुर। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी ने 17 अक्टूबर को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित 9वीं ऊधमसिंह नगर जिला कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसमें विद्यालय के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में विद्यालय की अंशिका धामी, साक्षी भंडारी, शीतल अधिकारी, कल्पित थ्वाल ने स्वर्ण पदक, सुहाना चंद, कनिका इकराल, रीना कठायत ने रजत पदक और कृतिका गोस्वामी ने कांस्य पदक जीता। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट, डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन, मनीष ठाकुर व समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।