मुरादाबाद। प्रधान डाकघर से करीब 20 लाख रुपये के चेक वहीं के एक कर्मचारी ने चुराये थे। सिविल लाइंस पुलिस ने गोंडा निवासी आरोपी कर्मचारी अजीत कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है। आरोपी ने अपने एक रिश्तेदार के खाते में चेक कैश करा लिए थे। एसएचओ सिविल लाइंस रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 7 जुलाई को प्रधान डाकघर के प्रवर डाकपाल एसके दुबे ने तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि प्रधान डाकघर के दो चेक चोरी हो गए हैं। यह भी बताया कि दोनों चेक जयपुर के एक्सिस बैंक की शाखा के माध्यम से दिनेश शर्मा नाम के व्यक्ति के खाते में कैश कराए गए हैं। पहला चेक 9 लाख 98 हजार 477 और दूसरा चेक 9 लाख 97 हजार 537 के थे। इस तरह चेक चोरी से डाक विभाग को 19 लाख 96 हजार रुपये का चूना लग गया था। तहरीर के आधार पर दिनेश शर्मा और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में एसएसआई वीरेंद्र सिंह ने जांच की तो प्रधान डाकघर में ही काम करने वाले गोंडा जिले के धनेपुर थाना क्षेत्र के गांव पांडेयपुर निवासी अजीत कुमार मिश्रा का नाम सामने आया। अजीत प्रधान डाकघर में सहायक क्लर्क के पद पर कार्यरत है। एसएसपी की टीम ने रविवार रात गोंडा में दबिश देकर आरोपी अजीत कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। बकौल पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चेक चोरी करने के बाद तीन जुलाई को ही उसने अपने रिश्तेदार मुकेश तिवारी से संपर्क किया। बाद में मुकेश तिवारी ने अपने दोस्त दिनेश शर्मा के खाते में चेक लगवा कर रकम कैश करा लिया। आरोपी ने चेकों पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर भी कर लिए थे। एसएचओ ने बताया कि आरोपी कर्मचारी अजीत कुमार मिश्रा को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।