डम्पर व कन्टेनर की टक्कर में दोनों के चालक घायल

Spread the love

डम्पर व कन्टेनर की टक्कर में दोनों के चालक घायल
-सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर डम्पर चालक के विरू( मुकदमा दर्ज
-खनन में लगे डम्परों के कारण आये दिन हो रही दुर्घटनाएं

 

डम्पर व कन्टेनर की टक्कर में दोनों के चालक घायल
डम्पर व कन्टेनर की टक्कर में दोनों के चालक घायल

फोटो-2 दुर्घटनाग्रस्त डम्पर व कंटेनर
फोटो-3 डिबाइडर पर चढ़ा डम्पर
काशीपुर। खनन में लगे डम्परों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अब एक डम्पर व एक कन्टेनर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें दोनेां के चालक घायल हो गये। उधर महाराणा प्रताप चौक फ्लाईओवर के निकट बने डिबाइडर से टकराकर एक डम्पर क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में डिबाइडर के क्षतिग्रस्त होने पर डम्बर के अज्ञात चालक पर सरकारी सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज किया है। एक दिन पूर्व भी दो डम्परों की टक्कर के बाद लगी आग मंे एक चालक की जलकर मौत हो गयी थी।
जानकारी के अनुसार बुधवार की तड़के दढ़ियाल मार्ग पर ग्राम धीमरखेड़ा में डम्पर व कन्टेर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों वाहनों के चालक घायल जो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। उधर मंगलवार की दोपहर डम्पर संख्या यूपी-21 ईटी-1275 के चालक द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर आरओबी के निकट बने डिबाइडर को लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी गयी, जिससे सीमेंट का बना डिबाडर टूट गया। दुर्घटना में डम्पर का भी ऑयल टेंक फट गया तथा डम्पर भी क्षतिग्रस्त हुआ। पुलिस ने इस मामले में डम्पर केे अज्ञात चालक के विरू( 279/427 आईपीसी व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताते चलंे कि खनन में लगे डम्परों के कारण क्षेत्र में आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अभी एक दिन पहले दो डम्परों की टक्कर के बाद एक डम्पर में आग लगने से उसके चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी थी और इसी दिन एक डम्पर रॉयल्टी चेकपोस्ट के बेरियर को तोड़कर निकल गया और उसके पीछे आ रही गाड़ी में बैठे लोगों द्वारा बेरियर पर काम करने वालों को डम्पर रोकने पर धमकी भी दी गयी, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इन डम्पर चालकों को किसी का कोई डर नहीं है और ये बेखौफ होकर रोड पर डम्पर दौड़ा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello