काशीपुर। शिक्षक के घर हुई डकैती में शामिल आरोपियों के फोटो पुलिस कोतवाली के बोर्ड पर चस्पा करेगी। पुलिस ने इसे मजदूरी गैंग का नाम दिया है। लोगों को सतर्क करने के लिए कोतवाली के बोर्ड पर आरोपियों का फोटो लगाया जाएगा। बता दें कि बीती 20 दिसंबर की रात दड़ियाल रोड स्थित हनुमान नगर कॉलोनी में शिक्षक यशपाल सिंह पुत्र भोला सिंह को घर में बंधक बनाकर जेवरात और नगदी लूटकर आरोपी फरार हो गए थे। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बंद पड़ी शुगर मिल मैदान से सात संदिग्धों को तमंचे, कारतूस के साथ डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ग्राम सेजनी थाना चंदोसी जिला संभल निवासी विनोद उर्फ विकास कश्यप पुत्र धर्मपाल, ग्राम ध्यानपूरा पोस्ट चकफेरी थाना कांठ निवासी नरेश पुत्र कृपाल सिंह, थाना आईटीआई के ग्राम बांसखेडा निवासी राशिद पुत्र साहिद, कुंडेश्वरी के ग्राम गुलजारपुर निवासी समशेर उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह, कुंडेश्वरी की खरमासा कालोनी निवासी अजय सेन पुत्र कुवरसेन, थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम लालापुर निवासी देवेन्द्र पुत्र राजा राम, गड़ीगंज प्रतापपुर निवासी नितिन पुत्र राकेश बताया। जहा उन्होंने शिक्षक के घर हुई डकैती को भी कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसएसपी मंजनाथ टीसी ने बताया कि चूकी आरोपी मेहनत मजदूरी के बहाने रेकी करते हैं और उसके बाद लूट व डकैती की घटना को अंजाम देते हैं। आरोपियों की पहचान आम जनता को भी हो। इसके लिए कोतवाली के बोर्ड पर उनके फोटो लगाने का निर्देश दिया गया है।