डकैती, फायरिंग, जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। पुलिस ने डकैती, फायरिंग, जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई चेन, घटना में प्रयुक्त एक-एक तमंचा और एक-एक तलवार भी बरामद की है। गगनदीप सिंह उर्फ गगन रतनपुरिया निवासी वीरूनगला, दरऊ, किच्छा 25 हजार का ईमानी फरार बदमाश भी था। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई है। विपिन ठाकुर किच्छा कोतवाली की रिपोर्ट के आधार पर जिला बदर है। एसपी क्राइम चन्द्र्रशेखर घोडके और एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि 30 जनवरी की रात फायरिंग और डकैती को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने एसपी क्राइम व एसपी सिटी, सीओ ओमप्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में टीमों का गठन किया। रविवार को एसएसआई हरविंदर कुमार, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी। गगनदीप सिंह उर्फ गगन रतनपुरिया पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी वीरूनगला रतनपुर किच्छा तथा विपिन ठाकुर पुत्र अतर सिंह निवासी आवास विकास किच्छा को राधास्वामी सत्संग भवन, रुद्रपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि बॉबी का रुपयों के लेनदेन को लेकर मंदीप से पूर्व से विवाद चल रहा था। 30 जनवरी की रात मंदीप के रात के समय अकेला स्कूटी से आम खेड़ा रिश्तेदारी में जाने की जानकारी मिलने पर बॉबी, बिपिन, लवप्रीत सिंह, मनीष झा, जशन और ऐशवीर व अन्य के साथ घेराबंदी कर ली। बताया कि मंदीप की स्कूटी को कार से टक्कर मारकर गिरा दिया। भागने पर तलवार, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मनदीप के गले से चेन छीन ली। मंदीप के खेतों की तरफ भागने पर तमंचों से फायर किए, लेकिन वह बच गया। पुलिस ने लूटी गई चेन भी बरामद कर ली। गगनदीप ने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर की रात में साथियों समेत पंजाबी ढाबा सितारंगज में फायरिंग की थी। उसमें भी वह वांछित है। दोनों आरोपी नेपाल भागने के फिराक में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello