
काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने बीती 20 दिसंबर को हनुमान कालोनी में हुई डकैती में शामिल सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद कर डकैती का खुलासा कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आज काशीपुर में इस बड़ी घटना का खुलासा किया।
विदित हो कि बीती 20 दिसंबर की रात्रि अलीगंज रोड टांडा उज्जैन क्षेत्र में शिक्षक यशपाल सिंह चौहान के घर में घुसे बदमाशों ने हथियारों के बल पर लाखों रुपए की नकदी व जेवर लूट लिये थे। घटना के दौरान गृहस्वामी को तमंचे की बट से मारकर घायल कर परिजनों को बंधक बनाकर तांडव मचाया था। इस बड़ी वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में लग गयी। एसएसपी के आदेश पर चार पुलिस टीमों जिसमें सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन, सर्विलास टीम, थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अन्य दो पुलिस टीमों का गठन कर अलग-अलग उन्हें भेजा गया। इस बीच घटना स्थल के आस-पास लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया। लगभग 50-60 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पुराने बदमाशों के रिकार्ड खंगाले गये। पुलिस इस घटना में शामिल बदमाशों का पता लगाने में लगी थी कि बीते रोज एक मुखविर से सूचना मिली कि विगत 6-7 दिनों से कुछ बाहर के संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं। यह सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी तलाश तेज कर दी। इस दौरान उपनिरीक्षक मनोज जोशी, उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी, उपनिरीक्षक कंचन पडलिया व उपनिरीक्षक दीपक जोशी पुलिस टीम के साथ के शुगर फैक्ट्री के खाली मैदान से 07 बदमाशों को हथियारों समेत धर दबोचा। गिरफतारशुदा अभियुक्तों में विनोद उर्फ विकास पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सेजनी थाना चदौसी जिला सम्मल, नरेश पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुरा चकफेरी थाना कांठ मुरादाबाद, शशिद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना आईटीआई काशीपुर, शमशेर उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर, अजय सेन पुत्र कंुवर सेन निवासी ग्राम खरमासा कालौनी कुण्डेश्वरी काशीपुर, देवेन्द्र पुत्र राजा राम निवासी ग्राम लालपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, नितिन पुत्र राकेश निवासी ग्राम गढ़ी गंज प्रतापपुर थाना काशीपुर शामिल हैं। अभियुक्तों की निशादेही पर हनुमान कालोनी काशीपुर व मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद में डकैती का माल बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इन्होंने उत्तराखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर डकैती डाली है। अभियुक्त विनोद उर्फ विकास थाना मूंढापाण्डे का हिस्ट्रीशीटर है। अन्य अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने लूटी गयी ज्वैलरी के अलावा 7500 की नकदी भी बरामद की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन, सुनील सुतेडी चौकी प्रमारी बांसफोड़ान, विनोद जोशी-चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी, नवीन बुधानी चौकी कटोराल, कंचन पडलिया, कपिल कम्बोज हल्का प्रभारी प्रतापपुर, रा.नि. देवेन्द्र सामन्त, उपनिरीक्षक दीपक जोशी, संतोष देवरानी, जितेन्द्र कुमार थाना आईटीआई, चित्रगुप्त, कां. रमेश पाण्डेय, जोगेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, जगत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद, मुकेश कुमार, जगत सिंह, हेमचन्द्र, गजेन्द्र गिरी, मनोज कुमार, हेमचन्द्र, गणेश पाण्डेय आईटीआई, गिरीश काण्डपाल आईटीआई, नीरज शुक्ला आईटीआई, एसओजी टीम कां. कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत, प्रदीप व कुलदीप सिंह शामिल हैं।