काशीपुर। एक ठेकेदार ने अपनी पत्नी व भाई को पराई औरत के फेर में पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि ठेकेदार ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम मिस्सरवाला सत्रहमील निवासी राजकुमार ने कहा कि वह अपने बड़े भाई धर्मेन्द्र के परिवार के साथ साझे के मकान में रहता है। बड़ा भाई धर्मेन्द्र राइस मिलों में लेबर सप्लाई का काम करता है। उसके तीन बच्चे हैं। पिछले एक वर्ष से बड़ा भाई पराई महिला के संपर्क में है। विरोध करने पर वह अपनी पत्नी को पीटता है। होली के एक दिन पूर्व वह उक्त महिला को साथ लेकर घर पहंुचा। इस दौरान पत्नी ने विरोध किया तो धर्मेन्द्र और साथ आई महिला ने उसे पीटा। बीचबचाव करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। रविवार को वह वाट्सअप पर उक्त महिला के साथ वीडियो चैट कर रहा था। पत्नी ने विरोध किया तो धर्मेन्द्र ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने बीच बचाव का प्रयास किया तो धर्मेन्द्र ने उसे भी पीटा जिससे वह घायल हो गया। आरोपी ने उसे जाने से मारने की धमकी भी दी। कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।