Aaj Ki Kiran

ठाकुरद्वारा-स्योहारा मार्ग पर दो कारों में जबर्दस्त टक्कर, 4 जख्मी

Spread the love

तेज रफ्तार तो कारों की जबरदस्त भिड़ंत में कार चालक सहित पांच युवक घायल

घायलों की चीख-पुकार पर आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला

हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मचा हाहाकार

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद ) ठाकुरद्वारा शरीफनगर स्योहारा मार्ग पर फर्राटे भर रही दो कारों के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई । दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । कारों में सवार घायलों की चीख-पुकार पर स्थानीय लोगों ने लोहे की राड से खिड़कियां तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला I घायल अवस्था में घायलों को ठाकुरद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए हर सेंटर रेफर कर दिया ।
भीषण हादसा मंगलवार की शाम शरीफ नगर में भायपुर मोड़ के निकट उस समय हुआ सुरजन नगर की तरफ से आ रही रोनाल्ड क्विड कार ने सामने से आ रही वैगनआर कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद क्विड कार हवा में उछलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग घटना की और दौडे । कारों में सवार घायलों की चीख-पुकार पर स्थानीय लोगों ने लोहे की राड और हथौड़ों से शीशें एवं खिड़कियां तोड़कर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला कर सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। घायलों में सलीम अहमद सुरजन नगर, जाहिद निवासी जयनगर, अमर सिंह निवासी रामघोघर व चरण सिंह और वैगनआर कार चालक अजय कुमार निवासी जसपुर उत्तराखंड शहीद पार्क लोग घायल हो गए I घायलों की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों कार रोड पर फर्राटे भर रही थी इसी दौरान शरीफ नगर स्थित भायपुर मोड़ पर दोनों कार चालक असंतुलन खो बैठे और दोनों कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई । दोनों कार चालक अपनी गति किसी सीमा के अंतर्गत कार चलाते तो यह हादसा नहीं होता I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *