अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)।ठाकुरद्वारा 26 विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार ठाकुर अजय प्रताप सिँह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर नामांकन कराया है।इस दौरान उनके साथ भाजपा के पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश सिँह व मेयर विनोद अग्रवाल सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहें।
नामांकन के दौरान बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप ने कोविड 19 के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया और शांतिपूर्ण अपना नामांकन दर्ज कराया।लेकिन फिर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला,ठाकुर अजय प्रताप सिँह व कुँवर सर्वेश कुमार सिँह तथा विनोद अग्रवाल सहित वरिष्ठ नेताओं को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादते हुए उनका ज़ोरदार स्वागत किया।वहीँ नामांकन के दौरान पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश सिँह व विनोद अग्रवाल ने ठाकुर अजय प्रताप सिँह को जीत का आशीर्वाद दिया।