ठाकुरद्वारा नगर में करोड़ों की सरकारी संपत्ति व सार्वजनिक कुओ को अवैध कब्जा मुक्त कराने की शिकायत

Spread the love

रिपोर्ट अनिल शर्मा
मुरादाबाद ( मुरादाबाद )

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा महामंत्री नगेंन्द्र लाम्बा ने जिला अधिकारी व ठाकुरद्वारा उपजिला अधिकारी अजय कुमार गौतम को शिकायती पत्र देकर कहा है कि ठाकुरद्वारा नगर में करोड़ों की सार्वजनिक सरकारी संपत्ति पर भू-माफिया और दबंगों द्वारा नगरपालिका की सैर पर और स्थानीय लेखपाल की सह पर अवैध कब्जा कर वहां पर कोठी पर व्यापारिक संस्थान खोल दिए | यहां तक की सार्वजनिक कुओ पाटकर कमर्शियल उपयोग में लिया जा रहा है | भाजपा महामंत्री ने शिकायती पत्र में कहा है कि ब्लॉक परिसर के निकट ब्लॉक बे तहसील की सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति ने नगर पालिका व राजस्व विभाग के लेखपाल की हम साज से करोड़ों रुपए की संपत्ति पर कब्जा कर निर्माण कर कमर्शियल उपयोग में देकर लाखों रुपया सालाना लाभ लिया जा रहा है । जबकि अभिलेखों में गाटा संख्या 71 कुल क्षेत्रफल 2 पॉइंट 857 हेक्टेयर तहसील की भूमिका आंशिक भाग पर एक व्यक्ति ने 320 वर्ग मीटर का निर्माण कराया । 504 पॉइंट 70 वर्ग मीटर यानी अधिक निर्माण 184 पॉइंट 70 वर्ग मीटर 20 मीटर अंदर तक दीवार बनाई पूर्व पश्चिम साइड में उक्त भूमि की एक बार पैमाइश हो चुकी है जांच फाइलों में दबा दी गई है Iइसी तरह अन्य जगहों पर भी भू माफियाओं ने अवैध कब्जे कर संपत्ति अर्जित की है I 30 शिकायत के साथ-साथ भाजपा महामंत्री ने कहा है कि ठाकुरद्वारा नगर में सार्वजनिक पीने के पानी के कुए अनेकों स्थान पर मौजूद थे जिनमें से एक ठाकुरद्वारा में नगरपालिका के सामने मोहल्ला जमुना वाला ताली पर जाने वाले रास्ते के पुरानी कोठी के पास स्थित था | कुछ दबंगों ने उस पर अवैध कब्जा कर दुकानें बना ली हैं जबकि किसी भी सारणी को कुए को पाटने व वन्द करने की किसी को अनुमति प्रदान नहीं है । कुओ को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए । वही रतूपुरा मोड़ से लेकर तिकोनिया में तिकुनिया से पशुपति के पास बड़ी नहर तक फुटपाथ पर खनन माफियाओं ने अवैध रूप से मुख्य राजमार्ग पर दोनों साइडो की फुटपात पर बालू बजरी डालकर अस्थाई रूप से कब्जा कर लिया है ।जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं | सरकारी संपत्ति को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello