अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )। शासन के आदेश पर सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में लगे पहली बार दीपावली के मेले का भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।
योगी सरकार के आदेश पर पहली बार ठाकुरद्वारा नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में दीपावली के लगे मेले की समस्त जिम्मेदारी नगर पालिका व पंचायत राज विभाग को सौंपी गई है ।दीपावली मेले के मैदान में करीब 1 सप्ताह पूर्व से मेला लगाने की तैयारी की जा रही थी I जिसमें 2 दर्जन से अधिक नगर पालिका के कर्मचारी रात दिन गड्ढे पाटने ,साफ सफाई आदि के कार्य में जुटे थे I मेले में करीब विभिन्न प्रकार की 75 दुकाने अलग-अलग सामानों की लगाई गई । स्थल पर झूला अन्य खेल खिलौनों के साथ-साथ अन्य व्यंजनों की दुकानें भी लगाई गई है । मेले में घूमने वाले लोगों के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है । मेले में पूर्व सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं । गुरुवार को भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया । इस दौरान उप जिलाधिकारी परमानंद अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार नगर पालिका के चेयरमैन हाजी लियाकत , ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी, अंकित शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष पवन पुष्पद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।