Aaj Ki Kiran

ट्रैफिक पुलिसकर्मियो ने रोकी कारः महिला ने कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाते सड़क पर किया हंगामा

Spread the love


भोपाल। राजधानी मे रविवार को लालघाटी चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस कार्यवाही में भेदभाव का आरोप लगाते एक महिला ने सड़क पर जमकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने कार के अंदर मास्क नहीं लगाने के कारण उसे रोका था। वही कार मे बैठी महिला का कहना था, कि उसके सामने ही राजनैतिक पार्टी का झंडा लगाकर जा रही अन्य कार को पुलिस ने नहीं रोका। जबकि उस कार में बैठै लोग भी मास्क, सीट बेल्ट नहीं लगाए थे, ओर आम लोगों के वाहनों को रोककर पुलिस बेवजह परेशान कर रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर के समय लालघाटी चैराहे पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बैरागढ़ की ओर से एक कार आई, जिसमे चार लोग सवार थे। पुलिस कर्मियो ने कार को सडक किनारे लगवाया ओर कार चालक से मास्क नहीं लगाने को लेकर समझाइश देने लगे। इसी बीच, कार की अगली सीट पर बैठी महिला उतरकर बाहर आ गई। वो पुलिस कर्मियो से उलझ पडी। इस घटना का वीडीयो भी सोशल मीडीया पर वायरल हुआ है। जिसमे महिला कह रही है कि मैं इंदौर में वकील हूं। हंगामे के दौरान कार चला रहे युवक ने ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया। इसमें उसका नाम विवेक तिवारी लिखा है, उसका पता इंदौर के सुदामा नगर का है। महिला ने पुलिस पर कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाया है। महिला का कहना कि पुलिस ने उसकी कार को रोककर जुर्माना कर रही थी। जबकि उसके सामने ही भाजपा का झंडा लगाकर तेज रफ्तार से निकली कार को पुलिस ने नहीं रोका। उस कार में भी सवार लोगो ने सीट बेल्ट, मास्क नहीं लगाया हुआ था। इस पर पुलिस टीम का कहना है, कि महिला के हंगामे के कारण झंडा लगी कार को पुलिस नहीं रोक सकी। हालांकि महिला के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई नहीं की गई है, वहीं हगांमे के बाद महिला कार में सवार होकर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *