ट्रैक्टर-ट्रॉली पेड़ से टकराने पर चालक की मौ
फोटो-2 मृतक चालक
काशीपुर। खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दढ़ियाल रोड स्थित गांव धीमरखेड़ा पार का मझरा निवासी बब्बू सिंह ;40द्ध पुत्र स्व. जालम सिंह कुंडेश्वरी स्थित एक स्टोन क्रशर से खनन सामग्री लेने गया था। थोड़ी देर बाद लौटते समय कुंडेश्वरी के ढकिया रोड स्थित नूरपुर मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इससे ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक बब्बू सिंह की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। उधर, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचें परिजनों ने बताया वह अपने पीछे चार बच्चों काजल ;18द्ध, अंजलि ;19द्ध, दीपक ;13द्ध और आदित्य ;10द्ध को रोता-बिलखता छोड़ गया है। मृत तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।