काशीपुर। सूर्या पुलिस चौकी के निकट देर रात एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये तथा कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। सचना मिलने पर पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेते हुए मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से भोजपुर मुरादाबाद तथा वर्तमान में खालिक कॉलोनी लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर निवासी 27 वर्षीय वसीम अहमद बेग पुत्र शकील अहमद बेग पिछले लगभग 6 वर्ष से यहां काशीपुर में रहकर प्राइवेट
अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ ओटी में काम करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि लगभग 12 बजे वह सेंट्रो कार संख्या यूके 06 वाई/9146 पर सवार होकर ठाकुरद्वारा से काशीपुर की ओर लौट रहा था इसी दौरान मुरादाबाद
रोड पर सूर्या पुलिस चौकी के निकट आगे चली जा रही गन्ने की खोई से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से अनियंत्रित सैंटरो कार तेज धमाके के साथ जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान कार चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो चुका था। दुर्घटना के बाद घंटों तक मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से मृतक का शव गाड़ी से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने घटनास्थल के समीप लावारिस हालत में खड़े ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेते हुए मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की शादी को लगभग 4 वर्ष हुए। उसके कोई बच्चा नहीं था।