काशीपुर। रामनगर को जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आरपीएफ की टीम ने आकर उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
बीती शाम पैसेंजर ट्रेन काशीपुर से रामनगर जा रही थी। ट्रेन पकड़ने के लिए एक व्यक्ति दौड़ने लगा। जिसके
चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने उसे तुरंत एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने उसकी जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान 45 वर्षीय बबलू पुत्र नत्थू लाल ग्राम शहपुरा उत्तर प्रदेश के रूप में की है। आरपीएफ की टीम ने पंचनामा भर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।