-बंद की गई ट्रेनों का विस्तार कर चलाने हेतु व्यापार मण्डल ने सौंपा ज्ञापन

काशीपुर। रामनगर से कटघर तक इलेक्ट्रिक रेल लाइन का आज रेलवे मुख्य संरक्षा एके शुक्ला एवं डीआरएम रेखा यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों की हरीझंडी मिलते ही इलेक्ट्रिक लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन
दौड़ा दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान रामनगर से कटघर तक तक बिछाई गई इलेक्ट्रिक लाइन का स्पेशल ट्रेन की
विंडों से बारीकियां परखी।
मुख्य संरक्षा आयुक्त एके शुक्ला ने कहा कि रामनगर से लेकर कटघर तक करीब 73 किलोमीटर ट्रैक पर इलेक्ट्रिक लाइन बिछाई गई है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक लाइन में रास्ते में तीन गेट आ रहे है जिनका भी निरीक्षण
किया गया। जल्द ही उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने से खर्च कम आएगा। साथ ही इंजन बदलने की झंझट से भी निजात मिलेगी। इससे समय की भी बचत होगी। इलेक्ट्रिक ट्रेन जल्द ही संचालित होने की सूचना से यात्रियों में खुशी की लहर है। साथ ही यार्ड भी अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा। निरीक्षण के दौरान मण्डलीय वाणिज्य अध्यक्ष एसके राय, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी, रेलवे स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर आदि मौजूद रहे। उधर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने बंद हो चुकी ट्रेनों को चलाने की मांग करते हुए डीआरएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि सप्ताह में तीन दिन रामनगर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन को पुनः चलाया जाये और इसको देहरादून तक भेजा जाये। रामनगर के लखनऊ के लिए चल रही ट्रेन को कोरोना से पूर्व बंद कर दिया गया था, इसको पुनः चलाकर गोरखपुर अथवा बनारस तक विस्तार कर चलाया जाये, क्योंकि इस क्षेत्र में पूर्वांचल साइड के अधिक नागरिक रहते हैं। कोचों में महिला सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये। ज्ञापन देने वालांे में व्यापार मण्डल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता चौहान, अध्यक्ष प्रभात साहनी, जतिन नरूला, संजय कक्कड़, राजेन्द्र कुमार, जयप्रकाश, वीपी सिंह आदि शामिल हैं।