कुंडा । मंडी चौकी के अंतर्गत ग्राम सरवरखेड़ा में कब्रिस्तान के पास रखे ट्रांसफार्मर से तेल व क्वायल चोरी कर चोर फरार हो गए। बीती रात घने कोहरे के बीच चोरों ने कब्रिस्तान के पास एक ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर पर धावा बोल दिया। ट्रांसफार्मर को खंभों के ऊपर से तार काटकर नीचे गिराया और उसमें से तेल व अंदर से क्वायल चोरी करभाग गए। सुबह ग्राम वासियों द्वारा देखे जाने पर इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। बिजली विभाग से पूछने पर अधिकारियों ने कहा कि इसकी सूचना थाना कुंडा में दर्ज कराएंगे।