काशीपुर। नो एंट्री में घुसे ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र की खरमासी कालौनी निवासी 70 वर्षीय बाबूराम अपने पुत्र जय प्रकाश के साथ बाइक पर सवार होकर भांजी की लग्न समारोह से वापस आ रहा था कि देर सायं करीब साढ़े सात बजे नो एंट्री में टांडा उज्जैन से ओवरलोड ट्रक ने अलीगंज रोड ढकिया गुलाबो मोड से कुछ ही दूरी पर बाइक को कुचल दिया। बाइक पर बैठे बाबूराम का सिर टायरों के नीचे आने की वजह से सिर के चिथड़े उड़ गये। बाइक चला रहा जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा व टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार मौके पर पहंुच गये तथा उन्होंने बाबूराम के शव को टैम्पू में रखकर मोर्चरी भिजवाया तथा घायल बाबूराम के पुत्र जयप्रकाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही।