
काशीपुर। टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र में तिराहे पर आज तड़के ट्रक से डंपर की भिड़ंत हो गई। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर तो नहीं है लेकिन दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 5ः00 बजे स्टेशन रोड से तेज गति से चले आ रहे पत्थरों से भरे डंपर संख्या यूपी 21सीटी/5043 की विपरीत दिशा से आ रहे ईंट से भरे ट्रक संख्या यूपी 38टी/6113 से मोड़ पर जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों ही वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गए। इस दौरान दोनों वाहनों के चालक व परिचालक तो बच गए लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति भी बनी जिसको पुलिस ने व्यवस्थित करा दिया।