Aaj Ki Kiran

ट्रक चालक की हत्या कर ट्रक लूट का खुलासा करते हुए दो ट्रक एक कार लूट की बरामद कीः 6 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

अनिल शर्मा
बिजनौर

जनपद बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र में 4 दिन पूर्व बदमाशों ने ड्राइवर की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक ट्रक लूट कर फरार हो गए थे । घटना की सूचना मिलने पर जनपद पुलिस में हड़कंप मच गया था I आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें लगाई गई थी । जिसके चलते अभियुक्तों को बिजनौर पुलिस व स्वाट टीम ने लूटा हुआ ट्रक व नकदी घटना में उपयोग दो ट्रक एक कार सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जनपद बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र के हलदौर मार्ग पर गांव बेगराजपुर के पास एक अधेड़ व्यक्ति का 4 दिन पूर्व झाड़ियों में शव पड़ा मिला था ।जिसमें पुलिस ने उसकी शिनाख्त की तो शिनाख्त नहीं हो पाई थी बाद में पुलिस ने व्यक्ति के शव का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए शिनाख्त की अपील की थी। वहीं मृतक के पुत्र ने नहटौर थाने पहुंचकर शव की शिनाख्त की थी मृतक नारायण सिंह चंडीगढ़ पंजाब निवासी ट्रक चालक ट्रक लेकर चंडीगढ़ से निकला था तभी से कुछ बदमाश उसके लूट के इरादे से पीछे लग गए बिजनौर में योजनाबद्ध तरीके से सभी बदमाशों ने उसको शराब का सेवन करा कर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए ट्रक में लाखों रुपए का माल स्क्रैप व 40 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए थे जिसमें बिजनौर स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें दो अभियुक्त थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।जबकि अन्य सभी अभियुक्त गैर जनपद के हैं फिलहाल एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 4 दिन पूर्व थाना नेटवर्क क्षेत्र के अंतर्गत हुई ड्राइवर की हत्या और लूट के आरोपी अभियुक्तों को लोट का माल व नगदी व घटना में उपयोग दो ट्रक व एक कार सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *