काशीपुर। एक पाइप फैक्ट्री में ट्रक चालक की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में कुंडा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यूपी के जिला पीलीभीत के थाना माधो टांडा निवासी सत्यपाल ने जसपुर के सिविल जज ;जू.डि.द्ध के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उसका भाई टांडा इनायातुल्ला ;बरेलीद्ध निवासी विजयपाल सिंह एक ट्रक पर चालक था। 22 जनवरी 2022 को हरियावाला स्थित पीवीसी कम्पनी से ट्रक में पाइप लादने के लिए आया था। उसी रात उसके भाई विजयपाल की फैक्ट्री के अंदर ही संदिग्ध हालत में मौत हो गई। प्रार्थना-पत्र में सत्यपाल ने अपने भाई की हत्या होने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसके भाई का शव उस सौंप दिया, लेकिन तहरीर देने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया। दो मार्च को उसने रजिस्टर्ड डाक से एसएसपी को तहरीर सौंपी, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई कर कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।