
काशीपुर। किसान कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह के आहवान पर कांग्रेसजन उपजिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख एकत्रित हुए और मानपुर रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड की समस्या के स्थायी निदान हेतु उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वार्ड-40 कचनाल गाजी में नगर निगम का ढेला नदी से सटा ट्रंचिंग ग्राउंड है। जिसमें भारी मात्रा में कूड़ा जमा है। इससे लगती किसानों जमीनें जिसमें नगर निगम द्वारा कूड़ा डाले जाने से फसल नष्ट हो जाती है। टैªक्टर-ट्राली व अन्य वाहनों से कूड़ा ले जाते वक्त रास्ते में कूड़ा गिरने से गंदगी फैल जाने से किसानों व आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रंचिंग ग्राउंड की गंदगी व गंदे पानी से भी फसल खराब हो जाती है। इसके अलावा कीट पतंगे उड़ने से बीमारियों का खतरा बना रहता है। चेतावनी दी गई कि तीन दिन के भीतर इस समस्या का स्थायी निदान न होने की दशा में किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, प्रदीप जोशी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, मनोज पंत, जीतू पांगती, राजा पटवाल, मौहम्मद हनीफ, किशन लाल, कमल रावत, सतविंदर सिंह, चरन सिंह, दीपक कांडपाल व वचन सिंह आदि मुख्य थे।