काशीपुर । टैक्स बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह बाजपुर रोड स्थित होटल कुमांऊ प्लाजा में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र रस्तौगी एवं चुनाव अधिकारी सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष मंयक गुप्ता, सचिव विकास वर्मा, उपसचिव नवनीत गोयल व त्रिलोक शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश सक्सैना तथा मीडिया प्रभारी स्वतंत्र नवीन को शपथ ग्रहण करायी। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं अन्य आगन्तुकों के साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र रस्तौगी व सचिव विपिन अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए अपेक्षा जताई कि नई कार्यकारिणी टैक्स बार एसोसिएशन की गरिमा के अनुरूप कार्य करेगी। इस अवसर पर एडवोकेट पंकज अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रशांत वर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, सौरभ रस्तौगी, अंकुर अग्रवाल, विवेक जैन, कृष्ण कुमार अग्रवाल, शालिनी शर्मा, संगीता गुप्ता, वंदना सक्सैना, मंजू सक्सैना, रितु जैन, भारती अग्रवाल, भावना वर्मा एवं नीलिमा अग्रवाल आदि मुख्यतः उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंयक गुप्ता, विपिन अग्रवाल एवं विकास शर्मा एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।