रुद्रपुर। टूरिस्ट डेस्टिनेशन हरिपुरा-बौर जलाशय गूलरभोज को मैरिज प्वांइट व मरीन ड्राइव के रूप में विकसित किया जाएगा। विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा गया है। शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वेड इन इंडिया मूवमेंट के तहत मैरिज प्वांइट व मरीन ड्राइव के लिए गूलरभोज जलाशय में अपार संभावनाएं हैं। जरूरत है इसको विकसित करने की। जलाशय करीब 18 किमी लंबा है। यहां पर 200 से 300 एकड़ भूमि भी उपलब्ध है। यहां पर मैरिज प्वाइंट की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सचिव पर्यटन को पत्र लिखा गया है। जल्द ही इसको लेकर वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। यहां चंकित हुड़िया, संतोष गुप्ता, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।