काशीपुर। खेत पर गए उप प्रधान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम किलावली निवासी 35 वर्षीय सपिंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह कल सुबह घर से अपने खेत पर घूमने गए थे कि गेहूं के खेत में टूटे पड़े बिजली के तारों से करंट लग गया। काफी देर बाद जब वह नहीं आए तो उनके पुत्र ने खेत पर जाकर देखा तो वे गेहूं के खेत में बिजली के तार से चिपके पड़े थे। पुत्र ने घटना की सूचना परिजनों को दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। परिजनों ने बताया खेत में टूटे पड़े बिजली के तारों को ठीक करने की सूचना विद्युत विभाग को कई दिन पहले दी थी लेकिन उन्होंने ठीक नहीं किए जिससे यह घटना हो गई। सपिंदर सिंह वर्तमान में उप प्रधान भी थे।